Monday 5 October 2015

How To Check Motherboard Using Diagnostic Card

प्रिय दोस्तों।।।


 मै काशिम टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, अपने साइट में हार्दिक स्वागत करता हु। 
मेरा पेज अगर अच्छा लगे तो  इसे सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे। धन्यवाद। ।


आइये हम जानते है कि Diagnostic Card से मदरबोर्ड कैसे जांचते है। 

Debug Card INDICATORS

  1. CLK  यह LED ओन है तो इसका मतलब बोर्ड में Clock Signal आ रहे है।  यदि या off  रहता है तो क्लॉक सर्किट काम नहीं कर रहा है।  यह सिग्नल यदि CPU Socket  में प्रोसेसर नहीं लगा है तब भी आएगा।  
  2. BIOS  जब प्रोसेसर बायोस को रीड करता है तो यह लेड ओन रहती है यदि यह लाइट मदरबोर्ड ओन करने पर भी नहीं जलती है तो मदरबोर्ड में बायोस, रैम या प्रोसेसर ख़राब हो सकते है।  
  3. IRDY  डिवाइस रेडी सिग्नल मिलने पर यह ओन होती है।  
  4. FRAME PCI Bus Frame. सामान्य परिस्थितियों में इस लाइट को ओन होना चाहिए। इससे एक PCI फ़्रेम संकेत का पता चला है।
  5. RST Reset  यह लाइट जैसे ही मदरबोर्ड को ओन करते है तो आधे सेकंड तक ओन रहती है फिर ऑफ हो जाती है यदि यह लगातार ओन रहती है तो रिसेट सिग्नल सही नहीं है या बिलकुल भी नहीं आ रहा है।
  6.  12V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को  12v की सप्लाई मिल रही है।  यदि 12v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।  
  7. -12V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को  -12v की सप्लाई मिल रही है।  यदि -12v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
  8. 5V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को  5v की सप्लाई मिल रही है।  यदि 5v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
  9. -5V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को  -5v की सप्लाई मिल रही है।  यदि -5v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
  10. 3V3 कुछ motherboards के  PCI स्लॉट्स में  3.3V बिजली की आपूर्ति आती है। यह एलईडी मदरबोर्ड में 3.3V आपूर्ति की सूचक होती है।  
अगर सभी एलईडी लाइट सही स्थिति में है तो उसके बाद  कार्ड के डिस्प्ले पर आये पोस्ट कोड को देखेंगे। 
पोस्ट कोड विभिन्न  मदरबोर्ड में अलग अलग हो सकते है।   क्यूंकि यह जरुरी नहीं है की सभी में एक ही कंपनी के बायोस हो, क्यूंकि पोस्ट एरर कोड बायोस में ही प्रोग्राम किये होते है।  इसलिए विभिन्न बायोस के अनुसार एरर कोड या पोस्ट कोड अलग हो सकते है।  यहाँ  जायदातर आने वाले मुख्य एरर कोड के बारे में बताया जा रहा है। 

Award BIOS  

Error code: 00 (FF)
Code Meaning → यदि यह कोड आता है तो मदरबोर्ड में Post Self Test सही नहीं हो रहा है। 
Solution →  इस कोड के आने पर मदरबोर्ड या तो प्रोसेसर ख़राब है या फिर प्रोसेसर को सही सप्लाई नहीं मिल रही है।  इसके लिए सीपीयू को दुबारा या दूसरा लगाये।  और कोर वाल्ट को सही होने के लिए चेक करे।  यदि सब ठीक है तो बायोस ख़राब हो सकता है बायोस को दुबारा प्रोग्राम करे।  

Error Code: 01 
Code meaning: इस कोड का मतलब है की Processor Test के दौरान समस्या है।  
Solution →   यदि कोड इस कोड पर रुक जाता है तो प्रोसेसर से सम्बधित सभी कॉम्पोनेन्ट की जाँच करे।  जैसे प्रोसेसर वोल्टेज, फ्रीक्वेंसी, सीपीयू ओवरलॉकिंग पर FSB ।  बायोस को जम्पर के द्वारा रिसेट करे।  यदि सब ठीक है तो प्रोसेसर ख़राब है इसको बदल दे।  

Error code: C1 to C5 
Code meaning: यह कोड आने पर memory self-test  से सम्बंधित समस्या होती है।  
Solution → यह कोड तब आता है जब रैम  सही से काम नहीं करती है।  ज्यादातर एड्रेस सिग्नल के सही न मिलने पर इस कोड पर आकर रुक जाता है।  इसके लिए रैम के पिनों और रैम स्लॉट को अच्छे से साफ़ कर दुबारा रैम को लगाये। (रैम के पिनों को पेंसिल मिटाने वाले रबर से साफ़ करे ) या रैम को बदलकर दूसरी लगाये। कभी कभी बायोस के ख़राब होने पर भी यह समस्या आती है।  

Error code: 0D
Code Meaning:
 
अगर  video channel टेस्टिंग को पास नहीं करता है तो यह कोड आता है।  
solution → यह कोड आने पर graphics Card को साफ़ कर के लगाएं  या बदल दे।  

नोट -दोस्तों अगर आप लोगो को मेरा पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो हमें फीडबैक बॉक्स में अपना सुझाव जरूर भेजे।

Function Keys Of Keyboard F1-F12

प्रिय दोस्तों।।।


 मै काशिम टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, अपने साइट में हार्दिक स्वागत करता हु। 
मेरा पेज अगर अच्छा लगे तो  इसे सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे। धन्यवाद। ।


आइये हम जानते है कीबोर्ड के फंक्शन बटन के बारे में 

Function Keys मुख्य रूप से कीबोर्ड के कुछ बटन होते है। यह Key  F1 से लेकर F12 तक होते है जिनके द्वारा कंप्यूटर के विभिन्न कार्यो को किया जाता है। अगर कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल है। तो इनका उपयोग प्रोग्राम्स को चलाने के लिए किया जाता है जैसे → फाइल को खोलना, बंद करना, सेव करना , किसी भी प्रोग्राम के Help को खोलने के लिए किया जाता है।  यह बटन Shortcut Keys की तरह काम करते है। 
फंक्शन Key कीबोर्ड के अन्य बटन के साथ जुड़े रहते है इनका उपयोग संयुक्त रूप से भी किया जाता है Alt और Ctrl  के साथ।  उदाहरण के लिए → विंडोज के किसी भी प्रोग्राम्स को बंद करने के लिए Alt + F4 का उपयोग किया जाता है। इसी तरह अन्य कार्यो के लिए अलग अलग कीस का उपयोग Alt और Ctrl के साथ किया जाता है। फंक्शन कुंजी 

Keyboard Function Keys Details In Hindi

 बहुत से कीबोर्ड में अतिरिक्त फंशन कीस दिए गए होते है।  लैपटॉप में फंक्शन कीस को इनेबल और डिसेबल करने की सुविधा होती है।  इसके लिए अलग से FN बटन दिया गया होता है जिसको एक बार दबाने पर इनेबल तथा डिसेबल करने के लिए दुबारा उसी बटन को दबाया जाता है। ज्यादा जानकारी के लिए जिस कंपनी का कीबोर्ड होता है उनकी वेबसाइट पर आप पूरा विवरण को समझ सकते है। 


फंशन कीस के उपयोग करने के कुछ शॉट्सकट्स  निचे दिए जा रहे है 

F1
  • इस बटन के द्वारा किसी भी एप्लीकेशन के हेल्प्  को खोलने के लिए किया जाता है।
  • इसके अलावा विंडो के हेल्प्स सेंटर में जाने के लिए Window Key  के साथ F1  का उपयोग करते है।
  • Task Pane को खोलने के लिए।
  • CMOS  में जाने के लिए।

F2
  • विंडोज में Highlighted   फाइल फोल्डर या आइकॉन का  नाम बदले के लिए।
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किसी फाइल को खोलने के लिए Alt+Ctrl+F2 का उपयोग करते है।
  • Ctrl+F2 के द्वारा वर्ड की फाइल का प्रिंट प्रीव्यू (Print Preview) देखने के लिए।
  • CMOS सेटअप में जाने के लिए।

F3
  • windows में Search Features खोलने के लिए।
  • Ms Dos  में आखिरी Command  को दुबारा लिखने के लिए।
  • MsWord  में Upper से Lower case में बदलने और  लाइन के पहले अक्षर को capital letter में लिखने के लिए
  • Shift + F3 का उपयोग करते है। 
  • Window + F3  के द्वारा माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में advance find विंडो को खोलने के लिए। 
  • Apple Computer  के Mac OS X में Mission Control को खोलने के लिए।  

F4 
  • Find window  को खोलने के लिए। 
  • Explorer और  Internet Explorer में Address bar को खोलने के लिए। 
  • Alt + F4 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में वर्तमान में सक्रिय प्रोग्राम विंडो बंद कर देता है।
  • Ctrl + F4 माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में मौजूदा सक्रिय विंडो के भीतर खुली खिड़की बंद कर देता है।

F5
  • सभी आधुनिक इंटरनेट ब्राउज़रों में, F5 दबाने पर विंडो में खुले पेज या दस्तावेज़  को फिर से लोड ( Refresh ) करने के लिए ।
  •  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में Open the find, replace, and go to  खोले के लिए ।
  • PowerPoint में एक स्लाइड शो शुरू होता है।

F6
  • इंटरनेट एक्सप्लोरर, Mozila FireFox , और अधिकांश अन्य इंटरनेट ब्राउज़र में कर्सर को Address bar पर  ले जाने के लिए ।
  • Ctrl + Shift + F6  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में नया दस्तावेज़ को खोलता है।
  • लैपटॉप में वॉल्यूम कम को कम करने के लिए (कुछ लैपटॉप पर)। 

F7
  • आमतौर पर  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, आउटलुक,  माइक्रोसॉफ्ट के कार्यक्रमों में  दस्तावेज में व्याकरण के जाँच  लिए इस्तेमाल किया जाता है
  • Shift + F7 highlighted शब्द पर  Thesaurus check को ओन करने के लिए उपयोग किया  जाता है ।
  • मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स में कैरट ब्राउज़िंग  चालू करने के लिए।
  • लैपटॉप में वॉल्यूम  को बढ़ाने  करने के लिए (कुछ लैपटॉप पर)। 

F8
  • विंडोज स्टार्टअप मेनू में प्रवेश करने के लिए F8 का उपयोग करते है सामान्यतः Windows Safe mode में जाने के लिए इसका इस्तेमाल होता है।
  • Windows Recovery system में जाने के लिए कुछ कंप्यूटर में उपयोग किया जाता  है, लेकिन इसके लिए   Windows Installation  सीडी की आवश्यकता हो सकती है
  • Mac os में सभी कार्यस्थान के लिए एक थंबनेल छवि प्रदर्शित करता है


F9
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में दस्तावेज़ को Refresh करने के लिए।
  • माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक में ई-मेल को भेजने और प्राप्त करने के लिए हैं।
  • Quark 5.0 में Measurements toolbar खोलता है।
  • लैपटॉप स्क्रीन की चमक को कम करने के लिए (कुछ लैपटॉप पर)।   
  • मैक ओएस 10.3 या बाद के वर्जन , एक ही कार्यक्षेत्र में एक Window  के लिए एक थंबनेल प्रदर्शित करता है।
    एप्पल कंप्यूटर  मैक ओएस एक्स में  एक ही समय में मिशन कंट्रोल खोलता है इसके लिए   Fn कुंजी और F9 को उपयोग करते है। 

F10
  • माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में  खुले हुए एप्लीकेशन को मेनू बार में activate करता है।
  • Shift + F10 highlighted icon, file, or Internet link पर राइट-क्लिक करने के लिए।
  • HP और Sony  कम्प्यूटर्स में hidden recovery partition को access करने के लिए।
    CMOS सेटअप में जाने के लिए ।
    लैपटॉप स्क्रीन की चमक को बढ़ाने के लिए (कुछ लैपटॉप पर)
    मैक ओएस 10.3 या बाद के वर्जन ,  सभी  सक्रिय कार्यक्रम के  खुले विंडो को दिखाता है।

F11
  • सभी आधुनिक इंटरनेट ब्राउज़रों में पूर्ण स्क्रीन मोड से बाहर निकलने के लिए ।
  • कंट्रोल + F11 के द्वारा कई  Dell Computers  पर hidden recovery partition को access करने के लिए
  • eMachines, Gateway, और  Lenovo computers पर hidden recovery partition को access करने के लिए।
  • मैक ओएस 10.4 में , सभी Active Applications को Hide या Show करने के लिए।

F12
  • माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में खुले डॉक्यूमेंट को save as  करने के लिए ।
  • कंट्रोल + F12 के Word  में एक दस्तावेज़ को खोलता है।
  • Shift + F12 (Ctrl + s ) की तरह माइक्रोसॉफ्ट वर्ड दस्तावेज़ में  Save करता है।
  • Ctrl + Shift + F12 के द्वारा  माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में एक दस्तावेज़ को प्रिंट करने के लिए ।
  • माइक्रोसॉफ्ट अभिव्यक्ति वेब ( Microsoft Expression Web) में एक पृष्ठ का पूर्वावलोकन करने के लिए ।
  • Firebug या ब्राउज़र में  डिबग उपकरण Debug Tool को खोलने के लिए ।
  • एक एप्पल मैक ओएस 10.4  में  डैशबोर्ड छुपाता है।
  • कंप्यूटर stratup में Bootable  Device  लिस्ट  में किसी एक  से कंप्यूटर को बूट करवाने के लिए f12 कुंजी का प्रयोग करते है।   (हार्ड ड्राइव, सीडी या डीवीडी ड्राइव, फ्लॉपी ड्राइव, यूएसबी ड्राइव, नेटवर्क) से बूट करने के लिए एक अलग डिवाइस का चयन करने के लिए।

Friday 2 October 2015

How To Fix A Computer Power On Problem


प्रिय दोस्तों।।।


 मै काशिम टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, अपने साइट में हार्दिक स्वागत करता हु। 
मेरा पेज अगर अच्छा लगे तो  इसे सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे। धन्यवाद। ।

आइये हम जानते है कि अगर कंप्यूटर ऑन  नहीं हो रहा हैं। तो कैसे इस प्रॉब्लम सॉल्व करे। 

अगर कंप्यूटर स्टार्ट नहीं हो रहा हो तो निम्न लिखित विधि से चेक करे 

कंप्यूटर को  पॉवर देने वाले वायर (कोड) को चेक करे कही वह ख़राब तो नहीं है। इसे आप मल्टीमीटर (Multimeter) से भी चेक कर सकते हैं 

  • यदि पॉवर कोड खराब  हैं। तो वायर को बदले 
  • कैबिनेट में लगे पॉवर स्विच (switch ) को चेक करे कभी-कभी स्विच सही कम नहीं करते हैं उसमे corbon या गंदगी जमा होने से वह काम करना   बंद कर देते हैं।  motherboard में जहाँ स्विच की वायर लगी होती  हैं। उन पिनो को किसी धातु से आपस में शोर्ट करे। 
  • Computer On-Off Switch
  • शोर्ट करने पर अगर चल जाता हैं। तो आपका स्विच ख़राब हैं। या तो उसे बदले या अच्छी तरह से साफ़ करके लगाये।  
  • यदि पॉवर वायर सही है तो SMPS (switch mode power supply) को चेक करे।
  • SMPS चेक करने के लिए Motherboard से Smps के सारे पॉवर पोर्ट 20-24 Pin को निकाले । 
    SMPS Connector
  • अब  SMPS की हरे(Green) रंग  के वायर को काले रंग के वायर से किसी चिमटी की सहायता से आपस में शोर्ट करे।  अगर वायर को शोर्ट करने से SMPS का पंखा चलने लगता है। तो Smps सही हैं और नहीं चलता है तो SMPS को बदले । (इसके लिए SMPS में पॉवर देना जरुरी हैं )
चेतावनी :-  चूक या फिर गलती होने पर आपको करंट का झटका लग सकता हैं। आपसे निवेदन हैं की कृपया सावधानी से  करे । 
  • यदि SMPS सही हैं । फिर भी आपका कंप्यूटर ऑन  नहीं हो रहा हैं तो फिर आपके Motherboard में खराबी हैं 

If the computer is not starting | Computer Doesn't Start

 How To Fix a Computer That Won't Turn On
The following method to check 
  • Verify Computer rental power wire (Code) is ok .
  • He is not so bad. You can check it with the multimeter
  • If the power code are bad. Change the wire
  • Cabinet began to check the power switch
  • Sometimes switches do not work
  • Carbon or dust being deposited in it he would stop working. The wires are attached to the motherboard where the switch. A metal interconnect to short the pins.
  • On short, the computer is running. So, your switches are bad. Either change them Or, well fitted and clean.
  • If the power wire is correct
  • So, SMPS (switch mode power supply) to the check.
  • To SMPS check
  • 20-24 Pin Smps all power is removed from Motherboard port.