Wednesday 22 October 2014

वाई फाई के द्वारा मोबाइल का डाटा पीसी या लैपटॉप में सेव करने का तरीका- how transfer file wifi android


मोबाइल की बहुत सी ऐसी ट्रिक और ऍप्लिकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल और को ओर स्मार्ट बना सकते हो आज मैंआपको एक ऐसी ही एप्लीकेशन के बारे में बता रहा हु जिसके द्वारा आप बिना डाटा केबल जोड़े अपने मोबाइल से फाइल अपने पीसी या लेपटोप में ट्रांसवर कर सकते हो
आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो अपने मोबाइल में या मोबाइल से पीसी में कोई डेटा कॉपी करने के लिए मोबाइल को या तो डाटा केबल से जोड़ते है या फिर मोबाइल का मैमोरी कार्ड निकाल कर उसे कार्ड रीडर में लगा कर डाटा ट्रांसवर करते है ये एक पुराना तरीका है डेटा ट्रांसवर करने का 

आज के टाइम में हर किसी के पास स्मार्ट फोन है इन्ही स्मार्ट फोन के अंदर स्मार्ट एप्लीकेशन डालकर आप इन्हे और स्मार्ट बना सकते है आप बिना मोबाइल की डाटा केबल लगाये बिना मेमोरी कार्ड निकाले अपने मोबाइल का डाटा अपने पीसी या लेपटॉप में ट्रांसवर कर सकते है 

ये ट्रिक करने के लिए आपके पीसी और लेपटॉप में वाईफाई होना चाहिए लेपटॉप में तो इनबिल्ट वाईफाई होता है लेकिन पीसी को वाईफाई बनाने के लिए एक डिवाइस की जरूरत होती है जिसकी जानकारी आपको मेरी इस पोस्ट में मिलेगी 

मोबाइल से वाईफाई के द्वारा फाइल ट्रांसवर करने के लिए आपको अपने मोबाइल पर एक एप्पलीकेशन डाउनलोड करनी होगी इस एप्लीकेशन का नाम है Websharing Lite आप ये एप्लीकेशन गूगल प्ले से सर्च करके या फिर यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल में इस्टाल करे 

इसे इस्टाल करने के बाद अपने मोबाइल को वाईफाई के द्वारा अपने लेपटॉप से या पीसी से कनेक्ट करे इसे इस्टाल करने के बाद अपने मोबाइल को वाईफाई के द्वारा अपने लेपटॉप से या पीसी से कनेक्ट करे  

जब आपका मोबाइल आपके पीसी या लैपटोप से कनेक्ट हो जाए तो अपने मोबाइल में जाकर Websharing Lite वाली app को ओपन करे ओपन करते ही चित्र के अनुसार आपको एक आईपी एड्र्स दिखेगा और उसी के साथ निचे आपको उसका पासवर्ड भी दिखाई देगा जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है 
अब आप अपने पीसी या लैपटॉप में वेब ब्राउजर को खोले और उसमे ये आईपी ऐड्रस टाइप करे आईपी एड्र्स टाइप करते ही आपके सामने चित्र के अनुसार एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको वो पासवर्ड डालना है जो आपको मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा है

पासवर्ड डालते ही आपके सामने आपका मोबाइल खुल जाएगा जिसमे आपको अपने फोन की मैमोरी दिखाई देगी जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है

बस अब आप बिना वायर के तैयार है कोई भी डाटा कंप्यूटर में डालने के लिए या या फिर कंप्यूटर से मोबाइल में डालने के लिए अगर आपको कोई डेटा अपने मोबाइल में डालना है तो कोई भी फोल्डर खोलकर चित्र के अनुसार राइट क्लिक करे और Upload files वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे ऐसा करते ही आपके सामने आपके सिस्टम की सभी फाइल खुल जायेगी आप किसी पर भी क्लिक करके उसे अपने मोबाइल में पेस्ट कर सकते है
अगर आप अपने मोबाइल का कोई डाटा अपने पीसी में सेव करना चाहते है तो चित्र के अनुसार किसी भी फाइल पर राइट क्लिक करके डाउनलोड वाले ओप्सन्स को सलेक्ट करे ऐसा करते ही आपके मोबाइल का डाटा आपके पीसी में सेव हो जाएगा

इस तरह आप बिना वायर लगाये बिना मैमोरी कार्ड निकाले अपने मोबाइल पर कुछ भी डाटा ट्रांसवर कर सकते हो 

No comments:

Post a Comment