प्रिय दोस्तों।।।
मै काशिम टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर, अपने साइट में हार्दिक स्वागत करता हु।
मेरा पेज अगर अच्छा लगे तो इसे सब्सक्राइब और शेयर जरूर करे। धन्यवाद। ।
आइये हम जानते है कि Diagnostic Card से मदरबोर्ड कैसे जांचते है।
Debug Card INDICATORS
- CLK यह LED ओन है तो इसका मतलब बोर्ड में Clock Signal आ रहे है। यदि या off रहता है तो क्लॉक सर्किट काम नहीं कर रहा है। यह सिग्नल यदि CPU Socket में प्रोसेसर नहीं लगा है तब भी आएगा।
- BIOS जब प्रोसेसर बायोस को रीड करता है तो यह लेड ओन रहती है यदि यह लाइट मदरबोर्ड ओन करने पर भी नहीं जलती है तो मदरबोर्ड में बायोस, रैम या प्रोसेसर ख़राब हो सकते है।
- IRDY डिवाइस रेडी सिग्नल मिलने पर यह ओन होती है।
- FRAME PCI Bus Frame. सामान्य परिस्थितियों में इस लाइट को ओन होना चाहिए। इससे एक PCI फ़्रेम संकेत का पता चला है।
- RST Reset यह लाइट जैसे ही मदरबोर्ड को ओन करते है तो आधे सेकंड तक ओन रहती है फिर ऑफ हो जाती है यदि यह लगातार ओन रहती है तो रिसेट सिग्नल सही नहीं है या बिलकुल भी नहीं आ रहा है।
- 12V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को 12v की सप्लाई मिल रही है। यदि 12v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
- -12V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को -12v की सप्लाई मिल रही है। यदि -12v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
- 5V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को 5v की सप्लाई मिल रही है। यदि 5v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
- -5V Power Supply, इस LED के ओन रहने पर यह पता चलता है की बोर्ड को -5v की सप्लाई मिल रही है। यदि -5v की सप्लाई नहीं आ रही है तो यह ऑफ रहती है।
- 3V3 कुछ motherboards के PCI स्लॉट्स में 3.3V बिजली की आपूर्ति आती है। यह एलईडी मदरबोर्ड में 3.3V आपूर्ति की सूचक होती है।
पोस्ट कोड विभिन्न मदरबोर्ड में अलग अलग हो सकते है। क्यूंकि यह जरुरी नहीं है की सभी में एक ही कंपनी के बायोस हो, क्यूंकि पोस्ट एरर कोड बायोस में ही प्रोग्राम किये होते है। इसलिए विभिन्न बायोस के अनुसार एरर कोड या पोस्ट कोड अलग हो सकते है। यहाँ जायदातर आने वाले मुख्य एरर कोड के बारे में बताया जा रहा है।
Award BIOS
Error code: 00 (FF)
Code Meaning → यदि यह कोड आता है तो मदरबोर्ड में Post Self Test सही नहीं हो रहा है।
Solution → इस कोड के आने पर मदरबोर्ड या तो प्रोसेसर ख़राब है या फिर प्रोसेसर को सही सप्लाई नहीं मिल रही है। इसके लिए सीपीयू को दुबारा या दूसरा लगाये। और कोर वाल्ट को सही होने के लिए चेक करे। यदि सब ठीक है तो बायोस ख़राब हो सकता है बायोस को दुबारा प्रोग्राम करे।
Error Code: 01
Code meaning: इस कोड का मतलब है की Processor Test के दौरान समस्या है।
Code meaning: इस कोड का मतलब है की Processor Test के दौरान समस्या है।
Solution → यदि कोड इस कोड पर रुक जाता है तो प्रोसेसर से सम्बधित सभी कॉम्पोनेन्ट की जाँच करे। जैसे प्रोसेसर वोल्टेज, फ्रीक्वेंसी, सीपीयू ओवरलॉकिंग पर FSB । बायोस को जम्पर के द्वारा रिसेट करे। यदि सब ठीक है तो प्रोसेसर ख़राब है इसको बदल दे।
Error code: C1 to C5
Code meaning: यह कोड आने पर memory self-test से सम्बंधित समस्या होती है।
Code meaning: यह कोड आने पर memory self-test से सम्बंधित समस्या होती है।
Solution → यह कोड तब आता है जब रैम सही से काम नहीं करती है। ज्यादातर एड्रेस सिग्नल के सही न मिलने पर इस कोड पर आकर रुक जाता है। इसके लिए रैम के पिनों और रैम स्लॉट को अच्छे से साफ़ कर दुबारा रैम को लगाये। (रैम के पिनों को पेंसिल मिटाने वाले रबर से साफ़ करे ) या रैम को बदलकर दूसरी लगाये। कभी कभी बायोस के ख़राब होने पर भी यह समस्या आती है।
Error code: 0D
Code Meaning: अगर video channel टेस्टिंग को पास नहीं करता है तो यह कोड आता है।
Code Meaning: अगर video channel टेस्टिंग को पास नहीं करता है तो यह कोड आता है।
solution → यह कोड आने पर graphics Card को साफ़ कर के लगाएं या बदल दे।
नोट -दोस्तों अगर आप लोगो को मेरा पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो हमें फीडबैक बॉक्स में अपना सुझाव जरूर भेजे।
No comments:
Post a Comment